नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली (Delhi) में जहां एक ओर अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रही है. दिल्ली पुलिस अपराधियों को उनकी असली जगह पहुंचाने का काम कर रही है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली की साउथ रोहिणी थाना पुलिस (South Rohini Police Station) ने एक शातिर झपटमार (snatcher) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से एक सोने की चेन, तीन दोपहिया वाहन और तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया है.
महिला के साथ की थी झपटमारी
जानकारी के अनुसार, रोहिणी सेक्टर 3 निवासी एक महिला ने बीते दिनों अपने साथ हुई सोने की चेन के झपटमारी की सूचना पुलिस को दी. महिला की शिकायत पर साउथ रोहिणी थाना के एसएचओ संजय कुमार के नेतृत्व में क्रैक टीम में शामिल एसआई वीरेंद्र सिंधु, हैड कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल बलजीत और कांस्टेबल आशीष की एक टीम गठित की गई. महिला की द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टीम ने तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक युवक का सुराग मिला.
ये भी पढ़ें-झपटमार पर पुलिस की दबिश, गिरफ्त में आया आरोपी
पुलिस ने जब अपने डोजियर खंगाले तो आरोपी युवक की पहचान समीर उर्फ कामरान के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने एक सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी युवक को वजीराबाद से गिरफ्तार कर लिया.