दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोचा, 20 से ज्यादा आपराधिक मामलों में रहा है शामिल - पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोचा

Crime In Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में करबी दो दर्जन से ज्यादा के मुकदमे दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मामलों का सुलझाने का दावा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 7:12 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली कीविजय विहार पुलिस ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी 20 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. पुलिस ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह इलाके में चोरी की बाइक पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था. फिल्हाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की जांच में जुटी है.

रोहिणी के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के मकसद से जिले में ऑपरेशन पराक्रम चलाया गया है. इसी ऑपरेशन के अंतर्गत विजय विहार थाना एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. टीम को इलाके में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के लिए तैनात किया गया था, जो विजय विहार थाना अंतर्गत रोहिणी सेक्टर 4 इलाके में गश्त कर रही थी.

बीते 15 जनवरी को पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को देखा गया. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार शख्स रुकने की बजाय मौके से भागने की कोशिश की. ऐसे में पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोच लिया. तलाशी ली गई तो इसके पास से एक चाकू बरामद हुआ. साथ ही बाइक भी चोरी की पाई गई, जिस जब्त कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 31 साल के हिमांशु गुप्ता के रूप में हुई है, जो रोहिणी सेक्टर 4 का रहने वाला है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के साथ ही दो आपराधिक मामलों को सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये आरोपी इलाके में किस मकसद से घूम रहा था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने डंकी नेटवर्क गैंग का किया भंडाफोड़, बेरोजगारों को यूरोप भेजने का चल रहा था धंधा, 9 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details