नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर से चोरी हुई एक कार को जीपीएस लोकेशन की मदद से दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी मलकीत सिंह को भी गिरफ्तार है. आरोपी गाड़ियों की चोरी करता और उन्हें आगे भेजता था.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि तिमारपुर थाना पुलिस को एक दिसंबर को कार चोरी की सूचना मिली थी. शिकायतकर्ता की शिकायत ओर छानबीन के बाद पुलिस ने गाड़ी चोरी का मामला दर्ज किया. जांच में पता चला कि कार में जीपीएस भी लगा हुआ है, पुलिस ने उसकी लोकेशन चैक की तो पता चला कि गाड़ी पंजाब में है. दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को जीपीएस लोकेशन शेयर की, पंजाब पुलिस ने सरहिंद इलाके में चेकिंग के दौरान कार को बरामद कर किया.
उन्होंने बताया कि गाड़ी के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान फतेहगढ़ निवासी मलकीत सिंह के रूप में हुई. उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है.आरोपी ने बताया कि वह चोरी की गाड़ियों को अपने साथी चंडीगढ़ निवासी मोनू के कहने पर दिल्ली में एक खास जगह ले जाता था और आठ हजार रुपये प्रत्येक गाड़ी की डिलीवरी के हिसाब से लेता था.
ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस का युवक को बैट से पीटने का वीडियो वायरल
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले उसने मोनू की डायरेक्शन पर दिल्ली से चंडीगढ़ तक करीब आधा दर्जन गाड़ियों को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी मोनू पश्चिमी दिल्ली के हरप्रीत उर्फ स्मार्टी के संपर्क में था. हरप्रीत उर्फ स्मार्टी के डिमांड पर गाड़ियों की चोरी की वारदात को अंजाम देता और दिल्ली में ही अलग-अलग सुनसान जगह पर पार्क कर सारी जानकारी मोनू से सांझा करता था.