दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कंझावला पुलिस ने कुछ ही घंटों में लूट की वारदात का खुलासा किया, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार - लूट के कुछ ही घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस ने लूट के कुछ ही घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान उत्तम और नवीन के रूप में हुई है, जिनके कई सामान बरामद किया गया है.

delhi police arrested two vicious robbers
delhi police arrested two vicious robbers

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 11:00 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की कंझावला पुलिस ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत लूट के एक मामले को कुछ ही घंटों में सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी कट्टा, रुपये से भरा पर्स, अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल और कुछ जरूरी दस्तावेज बरामद किया है.

डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 21 अगस्त को कंझावला थाना पुलिस को बंदूक की नोंक पर लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज किया. लुटेरों को इलाके से भागने से पहले ही पकड़ने के लिए कंझावला पुलिस के व्हाट्सऐप ग्रुप पर डकैती की घटना के बारे में एक संदेश प्रसारित किया गया. इस दौरान दो पुलिसकर्मी कंझावला के पंजाब खोड़ के पास गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जिन्होंने चेहरा छिपाया हुआ था.

यह भी पढ़ें-आरव हत्याकांडः क्राइम पेट्रोल देखकर पड़ोसी ने की थी मासूम की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

जब पुलिस टीम ने उन्हें चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो वह उन्हें देखकर भागने लगे. टीम ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और लूटा गया पर्स बरामद किया गया. वहीं जांच के दौरान बाइक भी चोरी की निकली. बाद में आरोपियों की पहचान उत्तम और नवीन के रूप में हुई. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया. फिल्हाल पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-होम क्रेडिट के नाम पर फ्रॉड करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, आप भी रहें सावधान!

ABOUT THE AUTHOR

...view details