नई दिल्ली:दिल्ली की कंझावला पुलिस ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत लूट के एक मामले को कुछ ही घंटों में सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी कट्टा, रुपये से भरा पर्स, अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल और कुछ जरूरी दस्तावेज बरामद किया है.
डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 21 अगस्त को कंझावला थाना पुलिस को बंदूक की नोंक पर लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज किया. लुटेरों को इलाके से भागने से पहले ही पकड़ने के लिए कंझावला पुलिस के व्हाट्सऐप ग्रुप पर डकैती की घटना के बारे में एक संदेश प्रसारित किया गया. इस दौरान दो पुलिसकर्मी कंझावला के पंजाब खोड़ के पास गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, जिन्होंने चेहरा छिपाया हुआ था.