दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहर खुरानी गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों पर 44 मामले दर्ज - जहर खुरानी गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुिलस ने तीन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को लड्डू में नशीला दवाई मिलाकर खिलाते थे. सुध-बुध खोने पर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. jahar khurani gang in delhi

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Nov 7, 2022, 9:15 PM IST

नई दिल्ली : गुलाबी बाग थाना पुलिस ने जहर खुरानी गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को तलाश में पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा खंगाले, तब जाकर पुलिस इन आरोपियों तक पहुंची. गिरफ्तार आरोपियों पर तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 23 अक्टूबर को पुलिस को शिकायत मिली कि गुलाबी बाग थाना इलाके में एक शख्स के साथ कुछ जहरीला पदार्थ खिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी गुलाबी बाग व सराय रोहिल्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले.

पुलिस ने संदिग्ध दिख रहे लोगों की स्कूटी व मोटरसाइकिल के नंबरों की जांच की. इसमें पुलिस को एक संदिग्ध स्कूटी दिखाई दिया, जो जखीरा अंडरपास के पास से जा रही थी. इसमें दो लोग बैठे हुए थे. पुलिस ने नंबर ट्रेस कर कमल उर्फ लंगड़ा, पवन उर्फ टेढ़ा व गौरव उर्फ हड्डी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की तलाश करते और मौका मिलते ही उन्हें लड्डू में नशीली दवा मिलाकर खिला देते है. जब वह अपने सुध-बुध खो देते तो उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते.

ये भी पढ़ें :दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी दिनेश अरोड़ा को CBI बनाएगी सरकारी गवाह

गिरफ्तार रोपी कमल उर्फ लंगड़ा पर 18, दूसरे आरोपी पवन उर्फ टेढ़ा पर 19 ओर गौरव उर्फ हड्डी पर 7 अपराधिक मामले दर्ज दिल्ली के अलग अलग थानों में दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी और सात नशे की गोलियां बरामद की है. जिसका प्रयोग आरोपी लूट करने के लिए करते थे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में 9 नवंबर से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, वर्क फ्रॉम होम भी खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details