नई दिल्ली : गुलाबी बाग थाना पुलिस ने जहर खुरानी गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को सीलमपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को तलाश में पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा खंगाले, तब जाकर पुलिस इन आरोपियों तक पहुंची. गिरफ्तार आरोपियों पर तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 23 अक्टूबर को पुलिस को शिकायत मिली कि गुलाबी बाग थाना इलाके में एक शख्स के साथ कुछ जहरीला पदार्थ खिलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी गुलाबी बाग व सराय रोहिल्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले.
पुलिस ने संदिग्ध दिख रहे लोगों की स्कूटी व मोटरसाइकिल के नंबरों की जांच की. इसमें पुलिस को एक संदिग्ध स्कूटी दिखाई दिया, जो जखीरा अंडरपास के पास से जा रही थी. इसमें दो लोग बैठे हुए थे. पुलिस ने नंबर ट्रेस कर कमल उर्फ लंगड़ा, पवन उर्फ टेढ़ा व गौरव उर्फ हड्डी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की तलाश करते और मौका मिलते ही उन्हें लड्डू में नशीली दवा मिलाकर खिला देते है. जब वह अपने सुध-बुध खो देते तो उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते.