नई दिल्ली:नॉर्थ रोहिणी थाना की टीम ने आइसक्रीम विक्रेता से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पेट्रोलिंग की दौरान गिरफ्तार किया (Vicious thief who robbed ice cream seller arrested). पकड़े गए चोर के कब्जे से एक बटनदार चाकू, एक मोटरसाइकिल और लूटी गई 2 हजार की नकदी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी 20 अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. आगे की जांच जारी.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. जो पहले भी करीब 20 अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. दरअसल नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रवि दत्त और कॉन्स्टेबल देवी इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. तभी रोहिणी सेक्टर 7 के डीएवी पब्लिक के पास करीब 12 बजे मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध को देखा, जो पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि पुलिस टीम ने तेज़ी से कार्यवाई करते हुए उसे पकड़ लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने एक सहयोगी हर्ष उर्फ लाला के साथ मिलकर नाहरपुर गांव के एक आइसक्रीम विक्रेता से 8 हजार 750 रुपये चुराए थे और अपराध करने के बाद दोनों हीरो होंडा बाइक पर भाग गए. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसकी मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया.