नई दिल्ली:दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi municipal corporation election) के मद्देनजर अब दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है. आमतौर पर इन दिनों होने वाले शराब की सप्लाई पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की शराब तस्करों पर पैनी नज़र है. इसी फेहरिस्त में चुनाव से पहले हरियाणा से अवैध शराब की खेप कार से दिल्ली लाने वाले एक शातिर तस्कर को अमन विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो हजार अवैध शराब की बोतलें और शराब सप्लाई करने में इस्तेमाल कार जब्त की हैं. आरोपी की पहचान सोनीपत के रहने वाले सतीश के रूप में हुई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनावों को देखते हुए दिल्ली पुलिस अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर नजर बनाए हुए हैं. इसके लिये पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेडस लगाकर वाहनों की चैकिंग और बॉर्डर एरिया में गश्त बढ़ा दी है. डीसीपी के मुताबिक अमन विहार थाना एसएचओ उपेन्द्र कुमार के निर्देशन में एएसआई जसविन्द्र जून, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र और कांस्टेबल विकास को ऐसे तस्करों पर नजर बनाए रखने का जिम्मा सौंपा गया था.
इसी कड़ी में पुलिस टीम को जीडी गोयनका स्कूल (GD Goenka School) के पास कार में शराब की तस्करी की एक गुप्त जानकारी मिली थी. पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी करके जब बेरिकेडस लगाकर वाहनों की चैकिंग की, और आरोपी चालक को रोककर उसकी कार की तलाशी ली तो उसमे चालीस डिब्बे जब्त किये. जिसमें से दो हजार शराब की बोतलें जब्त की, जिनको केवल हरियाणा में ही बेचा जा सकता था.