नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में अपना दबदबा बनाने की नीयत से हथियार लेकर घूम रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अविनाश उर्फ देव के रूप में हुई है. यह उत्तम नगर के हस्तसाल इलाके का रहने वाला है.
जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उत्तम नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल श्याम सिंह और ब्रिज मोहन की टीम ने इसे दबोचने में कामयाबी पाई है. डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस इलाके में लगातार पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और उनसे पूछताछ के अलावा, सूत्रों को सक्रिय कर एक्टिव गैंग और उसके सदस्यों पर लगातार निगरानी रख रही थी. पुलिस की खास तौर पर उन अपराधियों पर पैनी नजर रहती है, जो जेल से बाहर आने के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं.
ये भी पढ़ें:'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर का खुला चैलेंज, बोले- फिल्में बनाना छोड़ दूंगा...अगर