दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बच्चों को रेपुटेड स्कूल में पढ़ाने के लिए पिता बन गया शराब तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - दिल्ली शराब तस्करी न्यूज

दिल्ली में एक पिता अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाने के लिए शराब तस्करी करने लगा, जिसे उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलसि टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

Liquor smuggler arreste
Liquor smuggler arreste

By

Published : Feb 17, 2022, 9:48 AM IST

नई दिल्ली:उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने दिल्ली और आसपास के इलाके में शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 27 कार्टून जिसमें 1350 पव्वे बरामद किये हैं. आरोपी की पहचान शाकिर के रूप में हुई है जो शराब तस्करी करने से पहले टैक्सी चालक का काम करता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस टीम दिल्ली और NCR में शराब तस्करी करने के मामले में लोगों पर नजर रख रही है और मामले में संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में बीते सोमवार यानी 14 फरवरी की दोपहर स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की शाकिर नाम का एक शख्स बाराखंबा से राजेंद्र मार्केट सब्जी मंडी इलाके में शराब की बड़ी खेप के साथ आने वाला है. सूचना के बाद एसीपी ऑपरेशन सेल जयपाल सिंह की देखरेख में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में ट्रैप लगाकर आरोपी के इंतजार में खड़े हो गए. कचहरी रोड, तीस हजारी इलाके में काले रंग के SX4 कार को देखते हुए पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी गाड़ी को भगाने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने कार को चेज करते हुए रोक लिया. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. कार के पिछले हिस्से में प्रोफेशनल तरीके से रखे हुए 27 कार्टून जिसमें 1350 पव्वे रखे गए थे. बरामद की गई शराब केवल हरियाणा में ही बिक्री के लिए है लेकिन उसे दिल्ली और दूसरे राज्यों में भी सप्लाई किया जा रहा था. शराब तस्करी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने एक्साइज एक्ट के तहत सब्जी मंडी थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: नाेएडा: घर में घुसे चाेर काे लाेगाें ने जमकर पीटा, अस्पताल में माैत

वहीं शराब तस्करी में पकड़े गए आरोपी शाकिर से पूछताछ में पता चला कि वह जल्दी अमीर बनने और अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाने के लिए टैक्सी चालक का काम छोड़कर शराब की तस्करी करने लगा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि वह हरियाणा के गुरुग्राम इलाके से आसपास के लोकल इलाकों में शराब की सप्लाई करता है. वह सातवीं क्लास तक पढ़ा हुआ है, उसके परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं, दोनों बच्चे दिल्ली के हाई रेपुटेड स्कूल में पढ़ते हैं. टैक्सी चलाकर परिवार का गुजारा नहीं हो रहा था साथ ही बच्चों की स्कूल फीस भरने भी मुश्किल हो रही थी. इसी के चलते जल्द पैसा कमाने और अमीर बनने की चाहत में उसने शराब तस्करी का काम शुरू कर दिया. दिल्ली-एनसीआर सहित दूसरे राज्य में भी शराब सप्लाई करने लगा. इससे पहले बवाना पुलिस टीम ने आरोपी की एक कार बलेनो को एक्साइज एक्ट मामले में सीज किया था. फिर दोबारा से काम करने के लिए 80000 रुपये में एक मारुति SX4 का खरीदी और उसमें शराब की तस्करी करने लगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details