नई दिल्ली:उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने दिल्ली और आसपास के इलाके में शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 27 कार्टून जिसमें 1350 पव्वे बरामद किये हैं. आरोपी की पहचान शाकिर के रूप में हुई है जो शराब तस्करी करने से पहले टैक्सी चालक का काम करता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस टीम दिल्ली और NCR में शराब तस्करी करने के मामले में लोगों पर नजर रख रही है और मामले में संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में बीते सोमवार यानी 14 फरवरी की दोपहर स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की शाकिर नाम का एक शख्स बाराखंबा से राजेंद्र मार्केट सब्जी मंडी इलाके में शराब की बड़ी खेप के साथ आने वाला है. सूचना के बाद एसीपी ऑपरेशन सेल जयपाल सिंह की देखरेख में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में ट्रैप लगाकर आरोपी के इंतजार में खड़े हो गए. कचहरी रोड, तीस हजारी इलाके में काले रंग के SX4 कार को देखते हुए पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी गाड़ी को भगाने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने कार को चेज करते हुए रोक लिया. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. कार के पिछले हिस्से में प्रोफेशनल तरीके से रखे हुए 27 कार्टून जिसमें 1350 पव्वे रखे गए थे. बरामद की गई शराब केवल हरियाणा में ही बिक्री के लिए है लेकिन उसे दिल्ली और दूसरे राज्यों में भी सप्लाई किया जा रहा था. शराब तस्करी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस टीम ने एक्साइज एक्ट के तहत सब्जी मंडी थाने में मामला दर्ज कर लिया है.