नई दिल्ली:उत्तरी जिलाा पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दुकानदार से अपराधी बन गया. आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला है और वह कोर्ट से भगोड़ा भी घोषित है. वह पुलिस से बचने के लिए दिल्ली में ही अलग अलग जगह पर छुपता रहा. गिरफ्तार आरोपी पर दिल्ली के कई थानों में 39 अपराधिक मामले दर्ज है.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि जिले AATS टीम को टीम के हेड कांस्टेबल सुमित को जानकारी मिली कि राहुल अली उर्फ सलमान उर्फ छोटू नाम का एक अपराधी रोहिणी इलाके में किसी से मिलने के लिए आने वाला है. उसे तीस हजारी कोर्ट से भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है, जो 5 सालों से पुलिस की गिरफ्त से भाग रहा है. हेड कांस्टेबल सुमित ने जानकारी उच्च अधिकारियों से सांझा की, जिसके बाद एसीपी आपरेशन सेल की देखरेख में टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए रोहिणी इलाके में जाल बिछाया और गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल अली उर्फ सलमान उर्फ छोटू बताया. आरोपी ने बताया कि वह 2015 में तीस हजारी कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित हो चुका है और वह लगातार खुद को बचाने के लिए अलग-अलग जगह छिपकर रह रहा था .