दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fugitive Criminal Arrested: परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दुकानदार से बना अपराधी, पुलिस ने दबोचा - fugitive criminal for last 5 years arrested

दिल्ली के रोहिणी इलाके में AATS टीम ने 39 मामलों में शामिल एक शातिर अपराधी को पकड़ा है. आरोपी 5 साल से तीस हजारी कोर्ट से भगोड़ा घोषित था. आरोपी ने पुलिस के सामने दुकानदार से अपराधी बनने की पूरी कहानी बताई.

Accused in 39 cases  arrested
39 मामलों का आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 11:52 AM IST

नई दिल्ली:उत्तरी जिलाा पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दुकानदार से अपराधी बन गया. आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला है और वह कोर्ट से भगोड़ा भी घोषित है. वह पुलिस से बचने के लिए दिल्ली में ही अलग अलग जगह पर छुपता रहा. गिरफ्तार आरोपी पर दिल्ली के कई थानों में 39 अपराधिक मामले दर्ज है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि जिले AATS टीम को टीम के हेड कांस्टेबल सुमित को जानकारी मिली कि राहुल अली उर्फ सलमान उर्फ छोटू नाम का एक अपराधी रोहिणी इलाके में किसी से मिलने के लिए आने वाला है. उसे तीस हजारी कोर्ट से भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है, जो 5 सालों से पुलिस की गिरफ्त से भाग रहा है. हेड कांस्टेबल सुमित ने जानकारी उच्च अधिकारियों से सांझा की, जिसके बाद एसीपी आपरेशन सेल की देखरेख में टीम का गठन किया गया. टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए रोहिणी इलाके में जाल बिछाया और गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल अली उर्फ सलमान उर्फ छोटू बताया. आरोपी ने बताया कि वह 2015 में तीस हजारी कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित हो चुका है और वह लगातार खुद को बचाने के लिए अलग-अलग जगह छिपकर रह रहा था .

आरोपी ने बताया कि वह 2010 में दिल्ली के फुटपाथ पर कपड़ों की दुकान लगाता था, लेकिन उससे होने वाली कमाई से वह अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहा था . जिसके लिए उसने अपनी दिशा और दशा दोनों बदल दी और वह जल्द पैसे कमाने के चक्कर में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा. 2010 में उसने मोती नगर इलाके में सबसे पहले आपराधिक वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देता चला गया . साल 2015 में उसे एक बार गिरफ्तार किया गया, इसके बाद बेल पर बाहर आया और दोबारा कोर्ट के सामने पेश नहीं हुआ. कोर्ट ने उसे अवमानना मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें :Crime In Delhi: घर में सेंधमारी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद

ये भी पढ़ें :ट्रेडिंग का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 लाख की ठगी, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details