नई दिल्ली:रोहिणी इलाके में चोरी और झपटमारी जैसी वारदात से लोगों के बीच अपना आतंक फैलाने वाले मच्छी गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने गिरोह के चार सदस्य को नाहरपुर गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 हजार 973 रुपये नकद और अपराध में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी विशेष रूप से मंदिरों को निशाना बनाते थे. ये गिरोह रोहिणी इलाके में चोरी और झपटमारी जैसी वारदात से लोगों के बीच दहशत फैला रहे थे.
पुलिस का बयान: रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि क्षेत्र में चोरी और झपटमारी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नॉर्थ रोहिणी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. डीसीपी के मुताबिक टीम ने क्षेत्र में कई सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर, मानव खुफिया जानकारी एकत्र की और जेल से रिहा अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी. इसी दौरान बीते 13 अगस्त को एक गुप्त सूचना पर टीम ने मच्छी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन चारों की पहचान राहुल उर्फ मच्छी, मोहित उर्फ ढल्ला, ब्रिजेश वर्मा और जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू के रूप में हुई है.