दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Liquor Smugglers in Delhi: शराब तस्करों से उगाही करने वाले नकली पुलिस को असली ने दबोचा, पहले करते थे मुखबिरी - वाहन चोरी निरोधक शाखा का दस्ता

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो वाहन चोरी निरोधक शाखा का दस्ता बता कर शराब तस्करों से उगाही करता था. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Apr 3, 2023, 10:38 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में वाहन चोरी निरोधक शाखा का दस्ता बताकर शराब तस्करों से उगाही करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ कर बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सब इंस्पेक्टर का पहचान पत्र, एएसआई की वर्दी, दिल्ली पुलिस केस फाइल कवर, साल 2013 की पुलिस डायरी और वारदात में इस्तेमाल एक कार बरामद की है. आरोपियों की पहचान गुलाबी बाग निवासी डिंपल पंचाल, शाहबाद दौलतपुर निवासी सोनू साहनी, सोनीपत निवासी विनोद, मोहित, बरवाला निवासी मुकेश और बुराड़ी निवासी दीपक त्यागी के रूप में हुई है.

बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों वाहन चोरी निरोधक शाखा की टीम को इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी द्वारा शराब तस्करों से उगाही करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. बीते 31 मार्च को जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा की टीम एक सूचना के बाद बवाना औद्योगिक क्षेत्र में पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा.

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह समयपुर बादली, बवाना और नरेला औद्योगिक क्षेत्र में काफी समय से शराब तस्करों से उगाही कर रहे थे. आरोपी डिंपल पूरे गैंग का सरगना है. इससे जुड़े अन्य आरोपियों की भी पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :Dumping Yard in Wazirabad: यमुना घाट पर बनाया पूजा सामग्री डंपिंग यार्ड, नदी को साफ रखने में करेगा मदद

डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से ज्यादातर आबकारी विभाग के लिए मुखबिरी भी कर चुके हैं. इनका सरगना डिंपल सिर्फ 12वीं पास है. शुरूआत में फाइनेंस का काम करते-करते आबकारी विभाग के लिए मुखबिरी करने लगा. उस पर दुष्कर्म और अनाधिकार प्रवेश का मामला भी दर्ज है. वहीं आरोपी सोनू साहनी शराब तस्कर रमेश चीरा के संपर्क में रह चुका है और यहां से मुखबरी की है. इसके खिलाफ शराब तस्करी के दो मामले दर्ज हैं. अन्य आरोपी भी पुलिस के लिए मुखबरी कर चुके हैं. जबकि मुकेश पर शस्त्र अधिनियम, चोट पहुंचाने, अपहरण, लूट और हत्या का प्रयास के छह मामले दर्ज हैं. अब सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

ये भी पढ़ें :एंटी नारकोटिक टीम ने नशे का कारोबार करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details