नई दिल्ली : दिल्ली में वाहन चोरी निरोधक शाखा का दस्ता बताकर शराब तस्करों से उगाही करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ कर बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सब इंस्पेक्टर का पहचान पत्र, एएसआई की वर्दी, दिल्ली पुलिस केस फाइल कवर, साल 2013 की पुलिस डायरी और वारदात में इस्तेमाल एक कार बरामद की है. आरोपियों की पहचान गुलाबी बाग निवासी डिंपल पंचाल, शाहबाद दौलतपुर निवासी सोनू साहनी, सोनीपत निवासी विनोद, मोहित, बरवाला निवासी मुकेश और बुराड़ी निवासी दीपक त्यागी के रूप में हुई है.
बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों वाहन चोरी निरोधक शाखा की टीम को इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी द्वारा शराब तस्करों से उगाही करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. बीते 31 मार्च को जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा की टीम एक सूचना के बाद बवाना औद्योगिक क्षेत्र में पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा.
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह समयपुर बादली, बवाना और नरेला औद्योगिक क्षेत्र में काफी समय से शराब तस्करों से उगाही कर रहे थे. आरोपी डिंपल पूरे गैंग का सरगना है. इससे जुड़े अन्य आरोपियों की भी पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.