दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आधा दर्जन आपराधिक वारदातों में शामिल स्नैचर गिरफ्तार - दिल्ली सदर बाजार से बदमाश गिरफ्तार

नॉर्थवेस्ट दिल्ली के सदर बाजार इलाके से पुलिस ने घोषित अपराधी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से मोबाइल, स्कूटी और स्नैचिंग का सामान बरामद हुआ है. आरोपी पर करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

sadar bazar
sadar bazar

By

Published : Feb 11, 2022, 2:22 PM IST

नई दिल्ली:सदर बाजार थाना पुलिस ने इलाके के स्नैचर और इलाके के घोषित अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जो इलाके में लगातार स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस टीम ने उसके पास से एक मोबाइल, चोरी की स्कूटी और स्नैचिंग किया गया सामान बरामद किया है. आरोपी पर पहले से ही आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले में 'रोको टोको' अभियान के तहत आरोपियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम मुस्तैदी से पेट्रोलिंग कर रही है. संदिग्ध दिखने वाले लोगों की पड़ताल भी करती है, साथ ही शक होने पर वहानों की जांच भी कर रही है. इसी दौरान 9-10 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे 22 साल के मोहम्मद रियाज ने सदर बाजार थाने में शिकायत की. वह एक शादी का प्रोग्राम अटेंड करने के बाद अपने घर की ओर आ रहा था. उसी दौरान कसाबपुरा, सदर बाजार इलाके में एक अनजान शख्स ने उसका रेडमी A-8 मोबाइल छीन लिया. पीड़ित ने उसका शोर मचाकर पीछा करने की कोशिश भी की.

ये भी पढ़ें: मंत्रालय से लोन देने के नाम पर युवक से ठगी, दर्ज हुई FIR

सदर बाजार एसीपी प्रज्ञानंद और एसएचओ कन्हैया लाल यादव की देखरेख में इलाके में एसआई मुकेश और कॉन्स्टेबल वीरेंद्र नाईट पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक योजना तैयार की जिसमें पुलिस टीम कामयाबी हुई. पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी की पहचान समीर खान के तौर पर हुई, जिसके पास से पुलिस टीम ने स्नैच किया गया मोबाइल भी बरामद किया. पुलिस ने आरोपी के पास से स्कूटी भी जब्त की है. जिसकी शिकायत सदर बाजार थाने में चोरी होने के बाबत दर्ज है. आरोपी उस स्कूटी का प्रयोग आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में करता था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शूटर काे किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह स्कूटी मॉडल बस्ती चमेलियन रोड सदर बाजार इलाके से 7-8 फरवरी की रात को चुराई थी. आरोपी ने बताया कि वह सदर बाजार थाने का घोषित अपराधी भी है और वह हाल ही में जेल से बाहर आया था. फिलहाल उस पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन अपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details