नई दिल्ली:कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने वारदात के बाद महज छह घंटे में जेबतराशी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली, मुंबई और कलकत्ता जैसे शहरों में भी अपना हुनर दिखा चुका है. आरोपी दिल्ली, मुंबई और कलकत्ता के रूट पर चलने वाली ट्रेन में भी भीड़ का फायदा उठाकर जेबतराशी की वारदात को अंजाम देता था. वह भीड़भाड़ वाले इलाकों को चुनता था, ताकि आसानी से लोगों की जेब काट सके. वहीं सड़क से आते-जाते लोगों के साथ वारदात को अंजाम देता था. सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, उसके पास से पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि कश्मीरी गेट थाने में पीड़ित देवेंद्र सिंह ने कश्मीरी गेट थाना इलाके में अपने साथ वारदात की सूचना पुलिस को दी. पीड़ित ने बताया कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर रहा है और कश्मीरी गेट इलाके में मेट्रो पकड़ कर अपने घर जा रहा था, उसी दौरान एक शख्स ने जेब से मोबाइल निकाल लिया. पुलिस टीम ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर, पुलिस टीम का गठन किया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इलाके में वारदात वाली जगह लगे 10 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिससे पुलिस टीम को भीड़भाड़ भरे इलाकों में आरोपी की पहचान हुई. पुलिस टीम ने आरोपी को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 7 के पास से गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान पप्पू खान (55) के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद का रहने वाला है. आरोपी नशे का आदी है.