दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi crime: आधा दर्जन से ज्यादा मामले का आरोपी गिरफ्तार, प्रशांत विहार की पेट्रोलिंग टीम ने पीछे का दबोचा - petrolling team arrested under operation parakram

प्रशांत विहार इलाके की पेट्रोलिंग टीम ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत 7 मामलों के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, स्कूटी की बैटरी, चाकू और अपराध में इस्तेमाल एक स्कूटी भी जब्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2023, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके की पेट्रोलिंग टीम ने आधा दर्जन से अधिक मामले में आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी ऑपरेशन पराक्रम के तहत हुई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, स्कूटी की बैटरी, चाकू और अपराध में इस्तेमाल एक स्कूटी भी जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दो मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है.

शक के आधार पर गिरफ्तारी: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत रोहिणी में चलाए जा रहे ऑपरेशन पराक्रम के तहत प्रशांत विहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन पराक्रम के तहत प्रशांत विहार पुलिस की टीम रोहिणी सेक्टर 10 के जापानी पार्क के पास गश्ती कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध स्कूटी सवार व्यक्ति को आते हुए देखा.

पुलिस टीम ने शक होने पर उसे रुकने का इशारा किया, तो स्कूटी सवार युवक रुकने की बजाय मौके से भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि, पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया और कुछ दूर तक पीछा करने के बाद युवक को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:Delhi-NCR Crime: द्वारका थाना इलाके से 5 कुख्यात ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की लग्जरी गाड़ियां बरामद

जांच में जुटी पुलिस: आरोपी की पहचान 36 साल के अशोक कुमार साहू उर्फ अशोक साहू के रूप में हुई है. वह मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है. डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले से सात आपराधिक मामलों में शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही दो मामलों को सुलझा लिया है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:पुलिस और सीबीआई अधिकारी बन 13 लाख की ठगी, जालसाजों ने पार्सल में संदिग्ध सामान होने की कही बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details