नई दिल्ली: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके की पेट्रोलिंग टीम ने आधा दर्जन से अधिक मामले में आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी ऑपरेशन पराक्रम के तहत हुई. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, स्कूटी की बैटरी, चाकू और अपराध में इस्तेमाल एक स्कूटी भी जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दो मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है.
शक के आधार पर गिरफ्तारी: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत रोहिणी में चलाए जा रहे ऑपरेशन पराक्रम के तहत प्रशांत विहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन पराक्रम के तहत प्रशांत विहार पुलिस की टीम रोहिणी सेक्टर 10 के जापानी पार्क के पास गश्ती कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध स्कूटी सवार व्यक्ति को आते हुए देखा.
पुलिस टीम ने शक होने पर उसे रुकने का इशारा किया, तो स्कूटी सवार युवक रुकने की बजाय मौके से भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि, पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया और कुछ दूर तक पीछा करने के बाद युवक को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया.