नई दिल्ली:बुराड़ी थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इसके कब्जे से चोरी की एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की है. आरोपी एक अन्य साथी के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी पर पूर्व में बुराड़ी थाना इलाके में वाहन चोरी के तीन मामले दर्ज हैं. वहीं, आरोपी बीते साल जुलाई में जेल से छूटकर आया और जल्द पैसा कमाने के चक्कर में वाहन चोरी वारदातों को दोबारा से अंजाम देने लगा.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में रहने वाले संजय कुमार ने शिकायत दी कि उनकी स्कूटी चोरी हो गई है. पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया. पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए ऑटो लिफ्टिंग गैंग से जुड़े लोगों की तलाश की. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी, लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
साथ ही पुलिस टीम ने इलाके में मुख्य रास्तों पर इलाके में बैरिकेडिंग लगाकर रात में संदिग्ध लोगों की पड़ताल भी कर रही थी. इसी दौरान नीले रंग की स्कूटी पर सवार एक शख्स को बुराड़ी पुस्ते पर पुलिस ने आते हुए देखा. पुलिस को देखत ही स्कूटी सवार वापस भागने लगा. टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया ओर उसकी पहचान राशिद (21) के तौर पर हुई.