नई दिल्ली :रोहिणी जिले की केएन काटजू थाना पुलिस ने अवैध पटाखों की बिक्री और माल को स्टॉक करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 50 किलो प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
दरअसल, रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रवण तायल के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पटाखों पर अंकुश लगाने के लिए केएन काटजू थाने के पुलिसकर्मियों की ओर से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसी फेहरिस्त में 19 अक्टूबर की देर रात पुलिस को एक सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर 16 में पटाखे जमा करके रखे गए हैं.
इसे भी पढ़ें:राज पार्क थाना पुलिस ने पटाखे की बिक्री करने वाले को किया गिरफ्तार, 80 किलोग्राम पटाखे बरामद