नई दिल्ली:नॉर्थ रोहिणी थाने की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान चोरी और स्नेचिंग जैसे दो दर्जन मामलों में शामिल एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक बटन दार चाकू और दो चोरी के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के शाहबाद डेयरी निवासी राहुल उर्फ मौजी के रूप में हुई है, जो पहले भी चोरी स्नेचिंग आदि जैसे 23 मामलो में शामिल रहा है.
दरअसल, नॉर्थ रोहिणी थाने की टीम अपराध पर अंकुश लगाने के मकसद से इलाके में गश्त कर रही थी. इसी कड़ी टीम रात करीब 8 बजे रोहिणी सेक्टर 6 के डिवाइडिंग रोड के पास पहुंची तो उन्होंने देखा एक संदिग्ध को बाबा साहिब अंबेडकर अस्पताल की तरफ से आता हुआ देखा. बदमाश पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा.
हालांकि, टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. टीम को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी. जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक बटन दार चाकू और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए, जो नॉर्थ रोहिणी थाना क्षेत्र से चोरी किए गए थे. जिसे जब्त कर आरोपी राहुल उर्फ मौजी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में बैंक से लौट रहे एक युवक पर स्कूटी सवार ने फेंका एडसिड
वारदात को अंजाम देने की नियत से निकला तड़ीपार बदमाश पुलिस की गिरफ्त में.
उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने अपराध को अंजाम देने की नीयत से चाकू लेकर घूम रहे एक तड़ीपार बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान जुगनू के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के मिल रोड का रहने वाला है. इसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. ये उत्तम नगर थाने का लिस्टेड बीसी है. इस पर उत्तम नगर थाने में चोट पहुंचाने और हत्या के प्रयास जैसे 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी ने बताया कि जिले की पुलिस इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के तड़ीपार और बैड करेक्टर बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित कर उनकी पकड़ के लिए लगी रहती है. इसी के तहत, एसीपी डाबड़ी अनिल दुरेजा की देखरेख में उत्तम नगर थाने के इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रितेश और एएसआई महाबीर की टीम का गठन किया गया था.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में नौ साल में अपराधों में हुई 440 फीसदी वृद्धि : प्रजा फाउंडेशन
इसी कड़ी में हेड कॉन्स्टेबल रितेश जब पैट्रोलिंग के दौरान उत्तम नगर के होली चौक स्थित झंडा चौक के पास पहुंचे तो उनकी नजर एक संदिग्ध पर पड़ी, जो उन्हें देखते ही वापस मुड़ कर तेजी से जाने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने शक होने पर उसे रोक कर पूछताछ की. पूछताछ में उसने बताया कि वो अपने परिवार वालों से मिलने आया था. जांच में उसके उत्तम नगर के लिस्टेड बीसी और तड़ीपार होने का पता चला. शक के आधार पर उसकी तलाशी में उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाकू को जब्त कर आरोपी बदमाश को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप