नई दिल्ली:उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने हिंदूराव इलाके में मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार (arrested four miscreants after encounter) किया है, जबकि गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस दबिस दे रही है. यह गिरोह इलाके में हथियार की नोक पर लूट की वारदातों को अंजाम देता था. यह शुक्रवार को भी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था.
पुलिस टीम को इलाके में बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. बदमाशों ने अपने बचाव में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की और चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तालश कर रही है.
पुलिस को बदमाशों के पास से 120 से ज्यादा गोलियां, साढ़े आठ लाख रुपये, आधा दर्जन से ज्यादा सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, देशी कट्टे और चार एक्स्ट्रा मैगजीन बरामद किया है. उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस ने जिन चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया है, इन्होंने चांदनी चौक इलाके के चार घासीराम से 28 लाख रुपये (जिसमें 6 लाख रुपये की विदेश करंसी भी शामिल है) लेकर आ रहे दो व्यापारियों को हथियार की नोक पर लूट लिया था. पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. सीसीटीवी से पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग राज्यों में रेड कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने कमल यादव नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ में पता चला कि यह कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है.
बीती रात भी गिरफ्तार बदमाश हिन्दूराव इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे. पुलिस टीम ने रोका तो पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. गनीमत रही कि इसमें किसी को भी गोली नहीं लगी. पुलिस इनकी गिरफ्तारी से पांच केसों के खुलासा का दावा कर रही है.