दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 8.5 लाख रुपये समेत हथियारों का जखीरा बरामद

दिल्ली के हिंदूराव इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (arrested four miscreants after encounter) हुई, जिसमें पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार (Delhi Police arrested 4 miscreants after encounter) किया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से 8.5 लाख नकदी समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

Delhi Police arrested 4 miscreants after encounter
Delhi Police arrested 4 miscreants after encounter

By

Published : Dec 30, 2022, 6:53 PM IST

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली:उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने हिंदूराव इलाके में मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार (arrested four miscreants after encounter) किया है, जबकि गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस दबिस दे रही है. यह गिरोह इलाके में हथियार की नोक पर लूट की वारदातों को अंजाम देता था. यह शुक्रवार को भी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था.

पुलिस टीम को इलाके में बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. बदमाशों ने अपने बचाव में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की और चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तालश कर रही है.

पुलिस को बदमाशों के पास से 120 से ज्यादा गोलियां, साढ़े आठ लाख रुपये, आधा दर्जन से ज्यादा सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, देशी कट्टे और चार एक्स्ट्रा मैगजीन बरामद किया है. उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस ने जिन चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया है, इन्होंने चांदनी चौक इलाके के चार घासीराम से 28 लाख रुपये (जिसमें 6 लाख रुपये की विदेश करंसी भी शामिल है) लेकर आ रहे दो व्यापारियों को हथियार की नोक पर लूट लिया था. पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. सीसीटीवी से पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग राज्यों में रेड कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने कमल यादव नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ में पता चला कि यह कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है.

बीती रात भी गिरफ्तार बदमाश हिन्दूराव इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे. पुलिस टीम ने रोका तो पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. गनीमत रही कि इसमें किसी को भी गोली नहीं लगी. पुलिस इनकी गिरफ्तारी से पांच केसों के खुलासा का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

उत्तरी जिले की साइबर पुलिस ने कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़:उत्तरी जिले की साइबर पुलिस टीम ने एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. कॉल सेंटर लोन दिलाने व बीमा करने के नाम पर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था. पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 188 मोबाइल फोन, 130 सिम कार्ड, कई लैपटॉप, i20 कार, एक जुपीटर स्कूटी, 16 क्रेडिट कार्ड, एम्प्लॉय आईडी कार्ड, चेक बुक और पासबुक आदि बरामद किए हैं.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में रहने वाले ललन सिंह ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर अपनी शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि लोगों को लोन और बीमा करने के नाम पर एक गैंग ने उनके साथ 14 लाख रुपये की ठगी की है. शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लोकल इंटेलिजेंस और साइबर एक्सपर्ट के साथ मिलकर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोहित शर्मा उर्फ पुरषोत्तम दास गुप्ता उर्फ पीयूष अरोड़ा, प्रेम सिंह उर्फ राकेश कुमार और मोहम्मद फैजल उर्फ राकेश रस्तोगी उर्फ राकेश खन्ना के रूप में हुई है. सभी आरोपी चौहान बांगर के रहने वाले हैं. कॉल सेंटर में रेड के दौरान पुलिस टीम को मिले मोबाइल फोन, सिम कार्ड व डॉक्यूमेंट्स की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की इप्सो यूनिट में भेजेंगे, जांच के दौरान कई और भी मामले खुलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: दिल्ली: बुध विहार में सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में दो मजदूर गिरे, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details