दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तरी बाहरी दिल्ली में अलग-अलग इलाकों से 2 वाहन चोर गिरफ्तार

दिल्ली के भलस्वा डेरी और अलीपुर थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की दो स्कूटी भी बरामद की हैं. ये दोनों स्कूटी अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थी. दोनों ही मामलों में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मुस्तैदी दिखाते हुए कामयाबी हासिल कर ली है और वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.

police arrested 2 auto lifter
वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2020, 11:56 AM IST

नई दिल्ली:उत्तरी बाहरी दिल्ली में भलस्वा डेयरी और अलीपुर थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने एक-एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की है. ये दोनों स्कूटी अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थी. दोनों ही मामलों में पुलिस में पेट्रोलिंग के दौरान मुस्तैदी दिखाते हुए कामयाबी हासिल कर ली है और वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है.

वाहन चोर गिरफ्तार
चोर को किया गिरफ्तार
दिल्ली के भलस्वा डेरी और अलीपुर थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की दो स्कूटी भी बरामद की हैं. भलस्वा डेयरी थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल विक्रांत और हेड कॉन्स्टेबल अनिल को पेट्रोलिंग के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया.

वो पुलिस को देख कर के भागने लगा. तभी कॉन्स्टेबल विक्रांत ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वो नहीं रुका. पुलिस से बचकर भागने के क्रम में ही कॉन्स्टेबल विक्रांत ने हेड कॉन्स्टेबल अनिल की मदद से उस स्कूटी को रोक लिया. पूछताछ में मालूम हुआ कि आशीष नाम का ये व्यक्ति जहांगीरपुरी कर रहने वाला है और पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसके पास से पुलिस ने एक चोरी की स्कूटी बरामद की है.



साथ ही साथ अलीपुर थाना पुलिस ने भी पेट्रोलिंग के दौरान अभिषेक चौहान नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जो कि फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है. यहां भी पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मुस्तैदी दिखाते हुए संदिग्ध हालात में दिखने पर उस व्यक्ति को रोका था.


पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद करी है, जो कि उसने हरियाणा सहित चोरी की थी. फिलहाल पुलिस इन दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस लगातार इन दोनों वाहन चोरों से पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे इनकी अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details