नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सर्दी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. आज अलीपुर इलाके के बख्तावरपुर की बात करें तो यहां का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. ठंड के साथ-साथ अब आसमान से गिरती धुंध भी अपना सितम ढा रही है.
धुंध में लिपटी दिल्ली, शीतलहर के कारण घर से निकलना हुआ मुश्किल
दिल्ली में दिन पर दिन बढ़ती ठंड से लोग परेशान होते नजर आ रहे है. सड़कों पर कोहरे की वजह विजिबिलिटी इतनी कम है कि लोगों को गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.
दिल्ली की सर्दी
ठंड की वजह से लोग परेशान
बता दें आज तड़के से ही दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है. जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हो रहे हैं. विजिबिलिटी इतनी कम है कि गाड़ी की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. कुछ कदमों की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा. ऐसी ठंड में कामकाज पर भी काफी फर्क पड़ाता नजर आ रहा है. और दिल्ली बख्तावर पुर में सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे भी ठिठुरते हुए स्कूल जाते हुए नजर आ रहे हैं.
Last Updated : Dec 30, 2019, 8:25 PM IST