नई दिल्ली: राजधानी के दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के चुनाव में इस्तेमाल किए गए ईवीएम मशीनों को निस्तारित करने की निर्वाचन आयोग की याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस जयंत नाथ की बेंच ने इस याचिका को खारिज किया है.
निर्वाचन आयोग की इस याचिका का उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलोठिया ने विरोध किया था.
कोर्ट ने हंसराज हंस को नोटिस जारी किया था
बता दें कि राजेश लिलोठिया ने हंसराज हंस के निर्वाचन को चुनौती दी है. पिछले 18 जुलाई को उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हंसराज हंस को नोटिस जारी किया था.
जस्टिस जयंत नाथ ने चुनाव अधिकारी को चुनाव से जुड़े दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था. कोर्ट ने हंसराज हंस को 18 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था.