नई दिल्ली:राजस्थानअजमेर में लगने वाले उर्स मेले के लिए दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में उर्स ट्रांजिट कैंप लगना शुरू हो गया है. रविवार को दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने ट्रांजिट कैंप का दौरा किया. मंत्री ने कैंप में आने वाले एक लाख जायरीनों की व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने का आदेश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उर्स में जाने वाले यात्रियों के लिए हर साल यह शिविर लगाया जाता है. उर्स में देश के अलग-अलग राज्यों से तीर्थयात्री जाते हैं. उर्स ट्रांजिट कैंप के निरीक्षण के दौरान उर्स कमेटी के अध्यक्ष एम वाई इस्मायली के साथ भी अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. मंत्री ने बताया कि वार्षिक उर्स कैंप में भाग लेने के लिए प्रस्थान करने से पहले, सभी जायरीन कुछ दिनों के लिए दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में रुकते हैं.
मंत्री इमरान हुसैन ने संबंधित एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि उर्स ट्रांजिट कैंप में सभी उर्स तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक प्रवास मिले. साथ ही यह भी बताया कि इस साल देश के विभिन्न राज्यों से लगभग एक लाख यात्री, बुराड़ी ग्राउंड स्थित उर्स शिविर में आएंगे. दिल्ली सरकार की तरफ से उनके लिए शिविर में पीने का पानी, बिजली, जन सुविधा, दवाइयां, एंबुलेंस चिकित्सा सुविधा, स्थानीय खरीदारी की सुविधा, सूचना केंद्र से लेकर बसों की पार्किंग और जायरीनों के विए परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी.