नई दिल्ली :दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 के सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है. एक बार फिर से बसों व मेट्रो में स्टैंडिंग सवारी के साथ यात्री सफर कर सकेंगे. ऑटो व टैक्सी में भी पूरी क्षमता के साथ सवारियां सफर करेंगी, उसके बावजूद भी बसों में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि बस कंडक्टर व ड्राइवर क्षमता से ज्यादा सवारियां बसों में चढ़ने नही दे रहे हैं. जबकी कई बसों में बसों में स्टैंडिंग सवारी भी सफर कर रही है.
बसों में सफर करने वाली सवारी, टैक्सी और ऑटो चालक से बात की गई तो उनका कहना है सरकार ने दो साल बाद प्रतिबंध हटाए हैं. लोगों में खुशी है, एक बार फिर से बसों, मेट्रो, ऑटो व टैक्सी में क्षमता के अनुरूप लोग सफर करेंगे. दो साल तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, उस दौरान खाने के लाले पड़ गए थे. बसों में सफर करने के दौरान काफी परेशानियां होती थी, लेकिन आप सभी तरह के प्रतिबंध हटने के बाद एक बार कि लोग आसानी से सफर कर सकेंगे. बसों में तैनात मार्शल या ड्राइवर ज्यादा सवारियां चढ़ने नहीं दे रहे है, जितनी सवारी बस से उतरती है, उतनी ही सवारी को बस मे चढ़ने दिया जा रहा है, जबकि कुछ बसों में स्टैंडिंग सवारी भी सफर कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना के दैनिक मामले 10 हजार से नीचे