नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में समाज के शोषित और वंचित लोगों के विकास एवं कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी के अभाव के चलते लोग सुविधाओं से वंचित नहीं रहेंगे. जिसके बाद ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे. इस दिशा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में बृस्पतिवार को दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए मैगजीन प्रकाशित करने का फैसला किया.
इस मैगज़ीन के ज़रिये जनता तक योजनाओं की सूचना आसानी से पहुंचाई जा सकेगी, जिससे की लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभान्वित हो सकेंगे. यह मैगजीन जल्द ही जारी की जाएगी, जिसमें जनकल्याण से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी और उन योजनाओं के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध होगी. हर तीन माह बाद मैगजीन को अपडेट किया जाएगा. इसमें विभाग की ओर से दी जाने वाली नई सुविधाओं के अलावा दिल्ली में लोगों को मिल रहे फायदे के बारे में जानकारी होगी.
समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार के संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारें में सभी जानकारियां उपलब्ध हो और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इसका फ़ायदा पहुंचे. इसके लिए मैगज़ीन तथा अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सभी दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने बृस्पतिवार को सचिवालय में विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द जागरूकता अभियान शुरू करने के निर्देश दियें, जिसके बाद अधिकारियों ने बताया कि मैगजीन शुरू करने से संबंधित सभी तैयारियां कर ली गयीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही पहली मैगज़ीन प्रकाशित की जायेगी. इसके लिए विभाग द्वारा एडिटोरियल बोर्ड के गठन की शुरुआत भी कर दी गई है. एडिटोरियल बोर्ड के सदस्य जल्द ही समाज कल्याण विभाग के सभी ज़िला कार्यालयों के साथ बैठक करेंगे और उनसे विभाग में चल रही सुविधाओं के साथ अन्य योजनाओं का फीडबैक लेंगे. अधिकारियों ने यह भी बताया कि दिल्ली के लोगों तक जन कल्याण विभाग की सभी सुविधाओं को लेकर मीडिया के माध्यम से विज्ञापन के साथ ही डीटीसी बसों, मेट्रो और अन्य जगह होर्डिंग भी लगाई जाएगी.