नई दिल्लीःदिल्ली में स्कूली छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा अब योगा की क्लास पर विशेष जोर दिया जा रहा है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों को पढाई के साथ साथ अब योग भी सिखाया जा रहा है. योग के दौरान दिल्ली के स्कूलों में छात्र भी बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे है. स्कूली छात्र भी जमकर मस्ती के साथ साथ योग भी कर रहे है. स्कूल शिक्षक और ट्रेनर का भी कहना है कि योग से मन शांत होगा, और छात्र अपनी पढाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. जबकि स्कूली छात्र भी इसका भरपूर आनंद उठा रहे है.
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार शिक्षा व्यवस्था पर विशेषरूप से जोर दे रही है. बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के मकसद से अब दिल्ली सरकार मस्ती की पाठशला के माध्यम से बच्चों को योग की ओर भी जोड़ने का काम कर रही है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब बच्चे योग की पाठशाला का लुत्फ उठा रहे है. इस योग की पाठशला के माध्यम से बच्चे योग के साथ मस्ती भी करते दिख रहे है.
कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 8 स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय में देखने को मिल रही है. योग की इस क्लास में छात्र जमकर मस्ती करते दिख रहे है. साथ ही शिक्षक और योग ट्रेनर भी मस्ती के अंदाज में बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे है. स्कूल के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार झा ने बताया कि याग योग सेशन का मुख्य उद्देश्य है बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य बनाया जाए. इससे बच्चे शांत दिमाग से अपना ध्यान पढाई में लगा सकेंगे. इस संबंध में योग ट्रेनर ने बताया कि योग से मन शांत होता है, और जब मन शांत होगा तो बच्चे और उम्दा तरीके से पढाई में अपना ध्यान लगा सकेंगे.