नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को कोरोना वॉरियर्स जेसी मैथ्यू व डॉ. भूपेंद्र गुप्ता के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा. इस दौरान उनके साथ तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप पांडेय सहित राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कोरोना योद्धाओं के परिजनों को सांत्वना दी और केजरीवाल सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
दिवंगत जेसी मैथ्यू केरल की रहने वाली थीं. वे दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में बतौर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट काम करती थीं. ड्यूटी के दौरान 24 अप्रैल 2021 को कोविड-19 से उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके परिवार में उनके पति और एक बेटी है. वहीं डॉ. भूपेंद्र गुप्ता दिल्ली के मुखर्जी नगर के रहने वाले थे. वह 2014 में सफदरजंग अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए थे और उसके बाद हिंदू राव अस्पताल में काम कर रहे थे. कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की सेवा करते हुए वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे और 18 मई 2021 को कोविड-19 के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है.