नई दिल्ली:बुराड़ी इलाके में सालों से खुले पार्क और ओपन जिम का अभाव था. दिल्ली सरकार ने बुराड़ी विधानसभा मे बदहाल और गंदगी से पटी जमीन को साफ कर पार्क में तब्दील कर दिया और अब उसमें ओपन जिम तैयार कर दिया है. इसमें इलाके के बुजुर्ग, बच्चे और युवा व्यायाम करते हैं. इस पार्क को साफ करने का जिम्मा खुद युवाओं ने उठाया है. लोगों का कहना है कि इलाके में इस तरह के और पार्क और ओपन जिम की जरूरत है.
इलाके के लोगों ने बताया कि बुराड़ी विधानसभा दिल्ली एक ऐसा इलाका है, जहां पर किसी भी तरह की सरकारी सुविधाएं लोगों को नहीं मिल रही हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority), फ्लड इरिगेशन विभाग (Flood Irrigation Department) और दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के पार्क से लेकर शौचालय तक कुछ भी नहीं है. अब जाकर ये पार्क बना है, इससे पहले इलाके में ना कोई पार्क और ना ही ओपन जिम था. सालों पत्राचार और लोगों की मांग के बाद स्थानीय विधायक संजीव झा के प्रयास से इलाके में ग्राम सभा की जमीन पर यह पार्क तैयार हुआ है, जिसका फायदा यहां के लोगों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने सीआर पार्क और ग्रेटर कैलाश में बनाए गए कृत्रिम घाटों का किया दौरा