दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Fire: बवाना में नारियल का बुरादा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के एक नारियल का बुरादा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी थीं. पुलिस, दमकल, NDRF, एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं. किसी अंदर फंसे होने की सूचना नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 13, 2023, 7:42 AM IST

बवाना की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ आग लगने की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से सामने आया है. यहां सोमवार देर शाम नारियल का बुरादा बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी है. हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढें: Delhi Fire: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमे कूड़े के पहाड़ में लगी आग

आग लगने पर फैक्ट्री के अंदर मौजूद लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. वहां किसी के फंसे होने की अब तक कोई जानकारी नहीं है. आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों को जानकारी दी. इसके बाद दमकल विभाग, दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में दमकल केंद्र होने की वजह से दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई.

अंदर फैक्ट्री में नारियल के खोल रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग तेजी से फैली. इस वजह से दमकल कर्मी भी अंदर आग बुझाने के लिए नहीं जा सके. कुछ ही समय में दमकल विभाग की तरफ से मौके पर 14 से 15 गाड़ियां भेजी गईं. इसके बाद अभी तक आग पर पूरी तरीके से काबू नहीं पाया जा सका है. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया, नरेला इंडस्ट्रियल एरिया और वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में पहले भी आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. खासतौर पर गर्मियों में ऐसी घटनाएं बढ़ जाती हैं. फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढें: Ghaziabad Fire: टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, झुलसने से दो महिलाओं की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details