दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के द्वारका से लोगों से चिंटिंग करने वाला मैनेजर गिरफ्तार, 32 लाख का लगाया चूना, 5 लाख बरामद

दिल्ली के द्वारका में साइबर सेल की टीम ने चीटिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मासूम लोगों को टारगेट कर ऑनलाइन 32 लाख रुपए का चूना लगाया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख रुपये बरामद किए हैं.

criminal arrest
criminal arrest

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 6:21 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली केद्वारका जिले के साइबर सेल की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने लोगों को चूना लगाकर जमा किए गए 5 लाख रुपये जब्त किए हैं .गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ के रूप में हुई है. वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मासूम लोगों को टारगेट कर उनसे धोखाधड़ी करता था. लोगों को ऑनलाइन लाइक और शेयर करने के बदले बड़ी राशि कमाने का झांसा देता था.

आरोपी के खिलाफ इसी साल 12 अप्रैल 2023 को द्वारका साइबर थाना में झांसा देकर ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें ठगी के शिकार शख्स ने बताया कि उससे टेलीग्राम के जरिए संपर्क किया गया. आरोपी ने बताया कि पार्ट टाइम जॉब में इंवॉल्व होकर लाइक और शेयर करके वो अच्छी कमाई कर सकता है, आरोपी बड़ा अमाउंट रिटर्न के रूप में देने का लालच देता था.

ठग मैनेजर ने पीड़ित को अपने जाल में फंसाकर 32 लख रुपए अलग-अलग अकाउंट में डलवा लिए और उसके बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की. एसीपी ऑपरेशन रामावतार की देखरेख में एक इंस्पेक्टर और दो हेड कांस्टेबल्र की टीम को टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि आरोपी बिहार का रहने वाला है. जो द्वारका में एक होटल में मैनेजर के रूप में काम करता है. पुलिस टीम ने पहचान के बाद आरोपी सौरभ को गिरफ्तार किया और उसके द्वारा उड़ाए गए 32 लाख रूपए में से 5 लाख रूपए बरामद किए ,स्पेशल टीम अभी और छानबीन कर रही है और आरोपी की पूरी अपराध कुंडली निकालने में जुट गई है

ये भी पढें : गाजियाबाद में जमीन के नाम पर किसानों से ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढें : गाजियाबाद: भू माफिया महबूब अली पर पुलिस का शिकंजा कसा, 60 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details