नई दिल्ली :दिल्ली केद्वारका जिले के साइबर सेल की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने लोगों को चूना लगाकर जमा किए गए 5 लाख रुपये जब्त किए हैं .गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ के रूप में हुई है. वह बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मासूम लोगों को टारगेट कर उनसे धोखाधड़ी करता था. लोगों को ऑनलाइन लाइक और शेयर करने के बदले बड़ी राशि कमाने का झांसा देता था.
आरोपी के खिलाफ इसी साल 12 अप्रैल 2023 को द्वारका साइबर थाना में झांसा देकर ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें ठगी के शिकार शख्स ने बताया कि उससे टेलीग्राम के जरिए संपर्क किया गया. आरोपी ने बताया कि पार्ट टाइम जॉब में इंवॉल्व होकर लाइक और शेयर करके वो अच्छी कमाई कर सकता है, आरोपी बड़ा अमाउंट रिटर्न के रूप में देने का लालच देता था.