दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली कस्टम ने जब्त किया 1400 ग्राम गांजा, प्रोटीन पाउडर के डिब्बे में रखा था छिपाकर - दिल्ली में गांजा की तस्करी

दिल्ली कस्टम की एयर कार्गो एक्सपोर्ट कमिश्नरेट की टीम ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर कनाडा और यूएस से आए दो पार्सल को जब्त किया है. जिसमें 1400 ग्राम गांजे की स्मगलिंग की जा रही थी.

Hemp was hidden in a protein powder box, Delhi Custom seized
कस्टम अधिकारियों ने 1400 ग्राम गांजा बरामद किया

By

Published : Dec 22, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 10:41 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली कस्टम की एयर कार्गो एक्सपोर्ट कमिश्नरेट की टीम ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर कनाडा और यूएस से आए दो पार्सल को जब्त किया है. जिसमें 1400 ग्राम गांजे की स्मगलिंग की जा रही थी. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को कनाडा और यूएस से आए इन दो पार्सलों के बारे में जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने 1400 ग्राम गांजा बरामद किया है, जो प्रोटीन पाउडर के डिब्बे में छुपा रखा था. कस्टम के अनुसार बरामद हुए गांजे की कीमत लाखों में है.

कस्टम अधिकारियों ने 1400 ग्राम गांजा बरामद किया

ये भी पढ़ें:-आईआईटी छात्रों ने किया मॉक एग का आविष्कार, यूएनडीपी ने किया सम्मानित



हालांकि कस्टम अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हुए हैं कि यह पार्सल किसके लिए आया था. ताकि उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सके. कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए गांजे को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया और मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details