नई दिल्लीः कुछ समय से लॉकडाउन का असर खत्म होने के बाद चोरी और लूटपाट जैसी वारदातें बढ़ने लगी है. जिस पर लगाम लगाना पुलिस के लिए आवश्यक हो गया है. इसलिए पुलिस धर-पकड़ अभियान चलाते हुए बदमाशों को पकड़ रही है. इसी क्रम में रनहौला थाने की पुलिस टीम ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी डॉ. एकोन ने बताया कि इन चारों ने गन पॉइंट पर 4 लोगों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था, इस दौरान इन्होंने 8400 रुपए और दो मोबाइल फोन लूट लिए थे. इस वारदात को राजीव रतन आवास पार्क इलाके में अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से ही पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी.