नई दिल्ली:सुल्तानपुरी पुलिस ने किराना दुकान में चाेरी करने के आराेप में एक बदमाश काे गिरफ्तार किया है (sultanpuri police caught thief). उसके पास से भारी मात्रा में आटा, दाल, चावल और अन्य सामान बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि सुल्तानपुरी थाने की हाइवे पेट्रोलिंग स्टाफ कंझावला रोड पर गश्त कर रही थी. तभी उन्हाेंने प्रसिद्ध रिटेल किराने की दुकान के पास चोर चोर का शोर सुना.
लोगों को एक दिशा की ओर इशारा करते हुए देखा गया. पेट्रोलिंग स्टाफ ने तुरंत उस व्यक्ति का पीछा करना शुरू किया. सामान की एक ट्रॉली के साथ उसे दबोच लिया. उसकी पहचान दिल्ली बुध विहार निवासी अविनाश के तौर पर हुई. उससे ट्रॉली के बारे में पूछताछ की गई. इसी दौरान जनरल स्टोर का मैनेजर भी मौके पर पहुंचा. उसने दावा किया कि धराये व्यक्ति ने उनके स्टोर से सामान चुराकर ट्रॉली बैग में रख लिया और वहां से भाग गया (theft in sultanpuri grocery shop).