नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में स्थानीय विधायक के खिलाफ भाजपा ने प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आप विधायक ऋतुराज झा का पुतला दहन भी किया गया.
AAP विधायक के खिलाफ प्रदर्शन
किराड़ी विधानसभा से आम आदमी पार्टी से स्थानीय विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त रोष का माहौल देखने को मिल रहा है. इसी के मद्देनजर भाजपा के बाहरी जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप के खिलाफ मोर्चा खोलते हू़ुए जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन के दौरान भाजपा द्वारा स्थानीय विधायक ऋतुराज झा के पुतले पर कालिख पोतकर पुतला दहन भी किया गया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रही ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो सके.
AAP विधायक के खिलाफ प्रदर्शन ये भी पढ़ें-CM केजरीवाल ने किया योग सेंटर का उद्घाटन, बोले: घरों तक पहुंचेंगे योग शिक्षक
'सवाल पूछने पर अपशब्द बोलते हैं विधायक'
दरअसल भाजपा का आरोप है कि आप विधायक ऋतुराज झा ने भाजपा के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया है. जिसको लेकर भाजपा में रोष व्याप्त है. भाजपा जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने प्रदर्शन के दौरान विधायक ऋतुराज झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तो वो किराड़ी में विकास के नाम कुछ भी नहीं कर रहे. ऐसे में जब एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के नाते से विधायक से सवाल करते हैं तो वह अपशब्द बोलते हैं, जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
AAP विधायक का पुतला जलाया ये भी पढ़ें-पानी की प्यासी दिल्ली की कैसे बुझेगी प्यास, जब ऐसे हैं हालात
बजरंग शुक्ला ने कहा कि भाजपा की मांग है कि विधायक ने जिन अपशब्दों का इस्तेमाल किया है उसके लिए वो माफी मांगें. बजरंग शुक्ला ने कहा कि अगर विधायक माफी नहीं मांगते हैं तो भाजपा का यह प्रदर्शन और भी रौद्र रूप ले सकता है.