नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा के बाहर दिल्ली भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में दिल्ली भाजपा के बड़े नेता शामिल हुए. नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए. बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने दिल्ली विधानसभा का घेराव किया और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे.
AAP के विधायक पर रंगदारी का आरोप: विधानसभा का घेराव कर रहे नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अरविंद केजरीवाल और उनके भ्रष्टाचारी विधायकों के बर्खास्त की मांग की. बीजेपी नेताओं ने आप विधायक नरेश बालियान पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विधायक की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह करोड़ों रुपए की रंगदारी बिना अरविंद केजरीवाल के इशारे पर मांग लें. इनडायरेक्ट में अरविंद केजरीवाल की भी उस रंगदारी में हिस्सेदारी है. जो ताहिर हुसैन पकड़ा गया था उसका नाम संजय सिंह से जुड़ा था, अमानतुल्लाह खान की बात आई थी वह सीधा अरविंद केजरीवाल से जुड़ा था, इन सबकी जांच होनी चाहिए.