दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल अमित राणा के परिवार से मिलने पहुंचे आदेश गुप्ता - भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (BJP Delhi President) आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने दिल्ली पुलिस के पहले कांस्टेबल (Constable) अमित राणा (Amit Rana) के परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. कांस्टेबल (Constable) राणा कोरोना महामारी (Corona epidemic) से शहीद हुए थे.

Delhi BJP President Adesh Gupta met Constable Amit Rana family
पुलिस कांस्टेबल अमित राणा का परिवार

By

Published : May 29, 2021, 11:05 PM IST

नई दिल्ली:भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष (BJP Delhi President) आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) कोरोना महामारी (Corona epidemic) से शहीद हुए दिल्ली पुलिस के पहले कांस्टेबल (Constable) अमित राणा (Amit Rana) के परिवार से मिलने दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 स्थित उनके निवास पहुंचे. इस दौरान गुप्ता ने परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सरकार से जल्द से जल्द परिवार को सहायता राशि की मांग की. अमित राणा की पत्नी ने भी सहायता के तौर पर मुआवजा राशि की मांग की.

पुलिस कांस्टेबल अमित राणा के परिवार से मिलने पहुंचे आदेश गुप्ता

पुलिसकर्मियों को भी सहायता राशि देने की मांग

राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां कोरोना महामारी (Corona epidemic) का दौर चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर तमाम राजनीतिक दल अपनी राजनीति को भी चमकाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. शायद इसी का परिणाम है कि अभी हाल ही में कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए एक डॉक्टर अनस मुजाहिद जिसने खुद कोरोना से अपने जीवन की सांसे खो दी. जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने डॉक्टर अनस मुजाहिद के परिवार को एक करोड़ का चेक दिया. इसके बाद से ही दिल्ली में राजनीति फिर से तेज हो गई है और विपक्ष लगातार केजरीवाल सरकार को घेरने का काम कर रही है. विपक्ष लगातार अन्य डॉक्टर और पुलिसकर्मियों को भी सहायता राशि देने की मांग कर रहे हैं.

परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की

इसी को लेकर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष (BJP Delhi President) आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) कोरोना महामारी से शहीद हुए दिल्ली पुलिस के पहले कांस्टेबल (Constable) अमित राणा (Amit Rana) के परिवार से मिलने दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 स्थित उनके निवास पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा.

करोड़ रुपए की मुआवजा राशि मिलनी चाहिए

आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि दिल्ली पुलिस के जवान अमित राणा (Amit Rana) एक कोरोना वॉरियर थे, इसलिए डॉक्टर मुजाहिद की तरह इस परिवार को भी सहायता के तौर पर एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि मिलनी चाहिए. आदेश गुप्ता ने इस बात दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि आज अमित राणा को शहीद हुए एक साल बीत गए हैं. लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से परिवार को कोई भी मदद नहीं दी गई है, जो कि दिल्ली सरकार की कथनी और करनी पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं.

अमित राणा की पत्नी ने मांगी मदद

जबकि इस बाबत शहीद जवान अमित राणा (Amit Rana) की पत्नी का भी दर्द भी साफ देखने को मिला. अमित राणा की पत्नी ने दिल्ली सरकार से मांग करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इस बात की घोषणा की थी कि कोरोना वॉरियर्स की मौत पर उनके परिवार वालों को सहायता राशि के तौर पर एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि अमित राणा को शहीद हुए करीब एक साल का समय हो गया है, लेकिन आज तक उन्हें कोई सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-BJP नेता ने जन्मदिन पर जरूरतमंदों को बांटे फूड पैकेट्स, आदेश गुप्ता ने की सराहना

अमित राणा (Amit Rana) की पत्नी ने केजरीवाल सरकार से मांग की है कि उनके दो छोटे छोटे बच्चे हैं और अमित की मौत के बाद परिवार को चलाने वाला भी कोई नहीं है लिहाजा सरकार उनकी ओर ध्यान दें और हर संभव मदद प्रदान करे.

ये भी पढ़ें-Delhi Mohalla Clinic: बीजेपी नेताओं ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना

परिवार को मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी (Corona epidemic) के दौरान शहीद कोरोना वॉरियर्स के परिवार को एक करोड़ रुपए के मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी. ऐसे में अब देखना लाजमी होगा कि दिल्ली सरकार की तक इस परिवार की ओर अपना ध्यान आकर्षित करती है. दिल्ली सरकार द्वारा घोषणा की गई मुआवजा राशि कब तक शहीद अमित राणा (Amit Rana) के परिवार को दी जाती है. क्योंकि विगत एक वर्ष से यह परिवार दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि की आस लगाए बैठा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली का राशन स्कूलों में सड़ा रही केजरीवाल सरकार, भाजपा ने लगाए सनसनीखेज आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details