नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री आवास के पास भाजपा के नेता किसानों के मुद्दे को लेकर धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. भाजपा नेताओं की मांग है कि दिल्ली में किसानों उनका हक दिया जाए. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि दिल्ली सरकार किसानों का शोषण कर रही है.
किसानों की समस्याओं पर सरकार ध्यान नहीं देती, दिल्ली का किसान बेहाल हैं और पंजाब में किसानों के मुद्दे को दिल्ली सरकार भुना रही है. दिल्ली के किसान मुख्यमंत्री से अपना हक मांग रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में झूठ का पुलिंदा बांध रहे हैं.
आदेश गुप्ता का दिल्ली सीएम पर आरोप ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में किसानों को खेती करने के लिए कृषि उपकरण की जरूरत होती है, लेकिन ट्रैक्टर दिल्ली से नहीं खरीद सकते. किसान खेती करने के लिए दूसरे राज्यों से ट्रेक्टर खरीदते हैं और दिल्ली में किसानों को बिजली बिलों पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है.
उनसे कमर्शियल यूनिट के दाम वसूले जा रहे हैं, किसानों की जमीन का सर्कल रेट नहीं बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली के गांव की हालत बहुत दयनीय है. दिल्ली में 170 से ज्यादा गांवों में खेती होती है. दिल्ली की सीमा से लगे गांवों में भी किसान खेती करते हैं, लेकिन उन्हें कृषि का दर्जा प्राप्त नहीं है.
दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन दिल्ली में किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से तमाम समस्याएं किसानों के सामने आ रही हैं. किसान सड़क पर बैठकर सरकार से अपना हक मांग रहे हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब सहित तमाम चुनावी राज्यों में दिल्ली में विकास के झूठ का मॉडल दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-वाशिंग मशीन में कितना खर्च हाेता पानी, जानते हैं ताे Delhi Jal Board के क्विज में लीजिए भाग
आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान दिल्ली में परेशान घूम रहे हैं. मुख्यमंत्री के पास किसानों की समस्या के समाधान के लिए समय नहीं है. किसानों की समस्याओं के नाम पर एक दिन का सदन बुलाकर मुख्यमंत्री औपचारिकता पूरी करते हैं. उसके बावजूद किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. जब तक मुख्यमंत्री किसानों की बात नहीं मानेंगे और दिल्ली में 360 गांव के किसानों को कृषि का दर्जा नहीं देंगे तब तक यह आंदोलन यूं ही चलता रहेगा.
कांग्रेस ने दिल्ली भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली भाजपा किसानों के साथ धोखा कर रही है. चुनाव के दौरान उन्हें किसानों की याद आई है और अब निगम चुनाव से पहले किसानों के मुद्दे भूनकर वोटरों को अपनी और आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. दिल्ली के लोग भाजपा के भ्रष्टाचारी शासन से परेशान हो चुके हैं और अब दिल्ली के लोग भाजपा के झूठ के जाल में नहीं फंसेंगे.
इस पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा दिल्ली के किसानों के मुद्दे दो साल से सरकार के सामने उठा रही है, लेकिन सरकार किसानों से मिलने का समय नहीं दे रही और ना ही किसानों की मांगों पर मुख्यमंत्री द्वारा ध्यान दिया जा रहा है.