नई दिल्ली:राजधानी में एमसीडी चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद सभी पार्टियों की ओर से रोज नई-नई घोषणाएं की जा रही हैं. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी इस बार के नगर निगम चुनाव में उतरने की घोषणा (delhi aimim announces candidates for mcd elctions) की है. साथ ही, पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा की है और कहा है कि एआईएमआईएम दिल्ली नगर निगम चुनाव मजबूती से लड़ेगी.
इस बारे में दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष कलीमुल हाफीज ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव भाजपा के अत्याचार और आम आदमी पार्टी के फरेब के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि आज यहां में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. जहां भाजपा ने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बनाए, वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब में होने के बावजूद वे प्रदूषण कम करने में असफल रहे. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी केवल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं लेकिन इस गंभीर समस्या को लेकर किसी के पास कोई फॉर्मूला नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों और विशेष तौर पर दलित मुस्लिम बहुल बस्तियों के साथ भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी, दोनों ने ही धोखे की राजनीति की है. दोनों पार्टियों ने अनाधिकृत कॉलोनियों के रहने वालों से वोट तो लिया लेकिन ना तो उन्होंने लोगों को शैक्षिक सुविधाएं दी और नही स्वास्थ्य सुविधाएं दी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव, भारतीय जनता पार्टी के अत्याचार, लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन और आम आदमी पार्टी के धोखे के खिलाफ है. दिल्ली की जनता दोनों ही पार्टियों को इस बार चुनाव में सबक सिखाएगी.