दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के 8 साल के मयंक ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में कराया नाम दर्ज, 1 से 100 तक रोमन संख्याएं लिखी सबसे तेज - Delhi rohini sector 21

दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले मयंक बंसल ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया है. मयंक अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है और उसकी उम्र अभी 8 साल 9 महीने 6 दिन है. मयंक को इस उम्र में 1 से 100 तक रोमन संख्या सबसे तेज लिखने के लिए यह खिताब मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 6:18 PM IST

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने पर परिवार में खुशी

नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 21 में रहने वाले 9 साल के मयंक बंसल ने 8 साल, 9 महीने की उम्र में 1 से 100 तक रोमन संख्याएं सबसे तेज लिखने का रिकॉर्ड बनाया है. यह रिकार्ड मयंक बंसल ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में बनाया है. मयंक के माता पिता का कहना है कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद अब वह मयंक को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए तैयारी करेंगे.

कैसे बनाया रिकॉर्ड:दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 21 में परिवार के साथ रहने वाले मयंक बंसल ने 8 साल, 9 महीने और 6 दिन की उम्र में कागज की एक शीट और एक पेंसिल का उपयोग करके 1 से 100 तक 5 मिनट, 3 सेकंड और 73 मिलीसेकंड में रोमन संख्याएं लिखी. इसके लिए मयंक बंसल को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह दी गई है, जो एक बड़ी कामयाबी के रूप में भी देखा जा सकता है.

मयंक बंसल ने बीते जून में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाया. मयंक बंसल रोहिणी सेक्टर 22 के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है. परिवार के मुताबिक मयंक बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में तेज रहा है. , और शायद इसी का परिणाम रहा कि मयंक ने इतना बड़ा कमाल कर दिखाया.

ये भी पढ़ें:Delhi: 4 साल की उम्र में देवांश केसरी का कमाल, वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी से मिला ग्रैंड मास्टर का खिताब

परिवार में खुशी का माहौल:मयंक को यह सम्मान मिलने पर मयंक के पिता ने कहा कि इससे हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है. इस कामयाबी के बाद पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है. मयंक के इस विशेष रिकॉर्ड ने मयंक को एक नई पहचान दिलाई है. मयंक इससे पहले भी स्कूल और अलग अलग स्तर पर कई कई पुरस्कार और मेडल जीत चुका है. मौके पर मयंक ने कहा कि उसे गणित में काफी रूची है और आगे वह गणित की पढ़ाई कर के ही नाम कमाना चाहता है. मयंक ने यह भी कहा कि उसकी दादी से उसे काफी सहायता मिलती है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में 200 घंटे सफाई कर बनाया रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details