नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 21 में रहने वाले 9 साल के मयंक बंसल ने 8 साल, 9 महीने की उम्र में 1 से 100 तक रोमन संख्याएं सबसे तेज लिखने का रिकॉर्ड बनाया है. यह रिकार्ड मयंक बंसल ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में बनाया है. मयंक के माता पिता का कहना है कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद अब वह मयंक को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए तैयारी करेंगे.
कैसे बनाया रिकॉर्ड:दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 21 में परिवार के साथ रहने वाले मयंक बंसल ने 8 साल, 9 महीने और 6 दिन की उम्र में कागज की एक शीट और एक पेंसिल का उपयोग करके 1 से 100 तक 5 मिनट, 3 सेकंड और 73 मिलीसेकंड में रोमन संख्याएं लिखी. इसके लिए मयंक बंसल को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह दी गई है, जो एक बड़ी कामयाबी के रूप में भी देखा जा सकता है.
मयंक बंसल ने बीते जून में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाया. मयंक बंसल रोहिणी सेक्टर 22 के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है. परिवार के मुताबिक मयंक बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में तेज रहा है. , और शायद इसी का परिणाम रहा कि मयंक ने इतना बड़ा कमाल कर दिखाया.