दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन बवाना विधानसभा के माजरा डबास शिक्षा के मंदिर में किया गया. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े मौजूद रहे.

State executive meeting of Bharatiya Janata Party organized in Bawana Legislative Assembly
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

By

Published : Mar 21, 2021, 6:17 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बवाना विधानसभा के माजरा डबास शिक्षा के मंदिर में आज भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेता पहुंचे. साथ ही भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

इस कार्यक्रम में भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अंग वस्त्र पहनाकर उनका अभिवादन किया गया. साथ ही राजनाथ सिंह ने कई अहम विषय पर अपने विचार कार्यकर्ताओं के बीच रखें. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन बवाना विधानसभा के माजरा डबास शिक्षा के मंदिर में किया गया


राजनीति के अर्थ को समझना होगा

कार्यक्रम के दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दे की सरकार अनदेखी नहीं करें. जनसंघ की स्थापना इसी मकसद से की गई. हिंदुस्तान की राजनीति के केंद्रविन्दु में आज भाजपा है. कार्यकर्ताओं को राजनीति के अर्थ को समझना होगा, यह पवित्र शब्द है. आज यह अपना अर्थ खो चुका है. राजनीति के भाव को पुनः स्थापित करना है.


दिल्ली में हुई है चूक

साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में कहीं न कहीं हमसे चूक हुई है, दिल्ली हमारे लिए महत्वपूर्ण है. 15 साल से कांग्रेस राज कर रही थी. हमने सोचा था कि कांग्रेस के बाद खाली स्पेस को भाजपा भरेगी, लेकिन हुआ उल्टा. हमे इस पर विचार करने की जरूरत है. छोटे मन का व्यक्ति कभी बड़ा नहीं हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-हुनर हाट दिल्ली : राजनाथ सिंह की अपील, जरूर घूमें यहां

साथ ही राजनाथ सिंह का कहना है कि हमे और हमारे कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाना चाहिए. नगर निगम का उपचुनाव के परिणाम से स्तब्ध हूं. हमें जन सामान्य से सीधा संपर्क रखना होगा, पन्ना प्रमुख को इज्जत दीजिए. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के जरिए शुरू की गई कई योजनाओं को भी कार्यकर्ता और जनता के बीच में रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details