नई दिल्ली:दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस की साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक घोषित बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से लोडेड कंट्री मेड पिस्टल समेत चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. गिरफ्तार बदमाश रोहिणी जिले के ही बुद्ध विहार थाने का घोषित अपराधी है.
दिल्ली पुलिस की रोहिणी साउथ थाना पुलिस की क्रैक टीम ने चोरी की बाइक समेत एक हथियारबंद बदमाश को गिरफ्तार किया है. रोहिणी जिला के DCP प्रणव तायल से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्ट्रीट क्राइम को रोकने के मकसद से और स्नैचिंग जैसी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए आलाधिकारियों के दिशा-निर्देश के बाद पूरे जिले में लगातार पेट्रोलिंग व पिकेट चेकिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार
डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि इसी कड़ी में साउथ रोहिणी थाना SHO के नेतृत्व में रोहिणी साउथ पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग और पिकेट चेकिंग करती आ रही है और बीती नौ तारीख को साउथ रोहिणी थाने की क्रैक टीम के इंचार्ज SI वीरेंद्र सिंधु, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप बडेसरा, कॉन्स्टेबल बलजीत और कॉस्टेबल आशीष आदि की टीम इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने देखा की जयपुर गोल्डन अस्पताल के साथ बनी झुग्गी बस्ती की तरफ से एक लड़का बाइक पर आ रहा है, लेकिन पुलिस टीम को देख वो वहां से यू टर्न कर भागने लगा, जिसके बाद अलर्ट पुलिस टीम ने भी उसकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए उसका पीछा किया और उसे धर दबोचा. उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई. साथ ही जो बाइक वह चला रहा था उसकी जांच की गई तो वो भी चोरी की निकली. पकड़े गए बदमाश का नाम बिट्टू उर्फ मनता है, जो कि रोहिणी के ही बुद्ध विहार थाने का घोषित अपराधी (BC) भी है. साथ ही जिस मोटरसाइकिल पर वह सवार था वह भी रोहिणी के ही विजय विहार थाना इलाके से चोरी की गई थी.
ये भी पढ़ें: बाइक चुरा कर भाग रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने पहुंचाया तिहाड़
बहरहाल रोहिणी साउथ थाना पुलिस की क्रैक टीम ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अवैध हथियार इसने कहां और किस से खरीदा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप