नई दिल्ली:दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके में महिला के मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मृतक महिला बीती रात को घर से कुछ देर में वापस आने को कहकर निकली थी. राजपार्क थाना पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी. हत्या करने वाले का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला.
ऐसे मिला महिला का शव
मृतक महिला की उम्र करीब 32 से 35 साल के बीच बताई जा रही है. महिला के पति ने बताया कि शनिवार रात सवा 10 बजे के करीब महिला घर से थोड़ी देर में वापस आने के लिए कह कर निकली थी, लेकिन देर रात तक भी वो वापस नहीं लौटी. इसके बाद उन्होने अपनी पत्नी को काफी देर तक ढूंढा. ढूढ़ने के दौरान सुल्तानपुर माजरा गांव से सटे सुनसान इलाके में महिला का शव मिला.जिसके बाद मामले की सूचना पर जांच के लिए राजपार्क थाना एसएचओ और तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.
हत्या का मामला सुलझाना मुश्किल
मौके पर पहुंचे ACP और SHO में क्राइम टीम, फॉरेंसिक टीम समेत FSL जांच टीम को भी मौके पर बुलवाया, जिन्होंने बड़ी ही बारीकी के साथ मौका-ए-वारदात पर जांच कर सबूत जुटाने की हर संभव कोशिश की और जिस तरह से महिला की लाश मिली और पूछताछ में मृतका के पति ने बताया की रात को महिला घर से नारियल लेकर किसी पूजा-पाठ के लिए निकली थी. अब ऐसे में इन सब चीजों ने हत्या की इस गुत्थी को और ज्यादा उलझा दिया है, जिसे सुलझाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो सकता है.