दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सुल्तानपुरी में नाले में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - सुल्तानपुरी में नाले में मिला व्यक्ति का शव

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नाले से शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. बुधवार दोपहर सुल्तानपुरी के पास नाले में गली-सड़ी हालत में शव मिला. फिलहाल पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. Dead Body In Drain In Sultanpuri

नाले में मिला व्यक्ति का शव
नाले में मिला व्यक्ति का शव

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 7:17 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सुल्तानपूरी इलाके बुधवार दोपहर के समय उस वक्त हड़कंप का माहौल बन गया, जब संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में एक शव दिखाई दिया. जिसकी दुर्गंध के कारण राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. इस दौरान मौके पर क्राइम टीम और FSL की टीम भी बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर सभी साक्ष्य जुटाए. शव काफी पुराना बताया जा रहा है.

हालांकि अभी तक शव शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन शव के हालात को देखते हुए उसकी उम्र तकरीबन 25 से 30 की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :husband murdered wife: झगड़े के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या, पति गिरफ्तार

कराला इलाके में बलास्ट

दिल्ली के कराला इलाके में बुधवार शाम के समय एक घर में अचानक ब्लास्ट हो गया. इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. हादसे की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जिनमें से एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हादसा किस कारण से हुआ इसको लेकर अभी जांच चल रही है. अंदेशा जताया जा रहा है कि घर में रखे एक सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई.

ये भी पढ़ें :Women Constable Death: दिल्ली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटकी मिली लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details