नई दिल्ली: किराड़ी गौरी शंकर एनक्लेव प्रेम नगर में गुरुवार सुबह एक किराए के कमरे से युवक का शव बरामद हुआ है. युवकी की उम्र 25 साल बताया जा रहा है.मृतक का नाम मोहित था और वो बिहार का रहने वाला था. मोहित पिछले एक साल से किराए के मकान में भाई और भाभी के साथ रह रहा था.
परिजनों ने बताया कि मोहित बहादुरगढ़ के एक फुटवियर कंपनी में काम करता था. मृतक के भाई रोहित ने बताया सुबह उसकी भाभी उठी दरवाजा खटखटाया तो मोहित ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद खिड़की से देखने पर पता चला कि वो पंखे से लटका हुआ था.