दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिम विहार ईस्ट में मिली युवती की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस - उत्तरी पश्चिमी दिल्ली न्यूज

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट थाना क्षेत्र से एक युवती का शव बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.

Dead body of a woman found in suspicious condition in North-East Delhi, police investigating
युवती की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Dec 7, 2019, 7:16 AM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ ईस्ट जिले के पश्चिम विहार ईस्ट थाना क्षेत्र से एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गला दबाकर युवती की हत्या की गई है. अब पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

युवती की गला दबाकर हत्या


अब तक नहीं हुई शिनाख्त
एडिशनल डीसीपी राजेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को ये सूचना मिली कि पश्चिम विहार स्थित एक दवा दुकान की बेसमेंट की सीढ़ियों के पास युवती अचेत अवस्था में पड़ी है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि चुन्नी से गला दबाकर युवती की हत्या कर दी गई है. मृतका की अब तक शिनाख्त नहीं की जा सकी है. उसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है.


सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
अब सीसीटीवी की मदद से पुलिस मृतका के हत्यारों के बारे में पता लगाने में जुटी है. पुलिस इस एंगल से भी जांच में जुटी है कि युवती की हत्या यहीं की गई या फिर हत्या कहीं और उसे यहां फेंक दिया गया. फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details