नई दिल्लीःउत्तरी-पश्चिमदिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके में शनिवार शाम को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक नाबालिग लड़की का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पंखे से लटका हुआ मिला. घटना शाम करीब सात बजे के आस पास की है, जिसके बाद आस पास के लोगों को पता चला तो सभी सन्न रह गए. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
नाबालिग ने हाल ही में अपनी 12वीं की परीक्षा पास की थी. मिली जानकारी के अनुसार मो. जुमराती परिवार के साथ प्रेम नगर थाना इलाके के गौरी शंकर एन्क्लेव में रहते हैं. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार करीब एक सप्ताह पहले ही यहां पर किराए पर रहने आया था. परिवार में माता और पिता दोनों मजदूरी का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार रात घटना के समय भी घर में कोई नहीं था, सभी अपने काम पर गए हुए थे कि अचानक लड़की ऊपर कमरे में गई, और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जिसके बाद आस पास के लोगों ने खिड़की से देखा तो उसे लटका पाया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.