दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीडीए फ्लैटों का ई ऑक्शन शुरू, 2093 फ्लैटों की नीलामी के लिए 3055 लोगो ने किया आवेदन - दिल्ली विकास प्राधिकरण

DDA Housing Scheme 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 2,093 फ्लैटों की लाइव ई-नीलामी शुरू कर दी है. ई-ऑक्शन में भाग लेने के इच्छुक लोगों को संबंधित फ्लैटों के लिए बयाना राशि जमा (ईएमडी) शुल्क जमा करना जरूरी था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 5, 2024, 4:25 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विकास प्राधिकरण लगभग 2093 नए बने हाई-क्वालिटी वाले फ्लैट्स के आवंटन के लिए आज ई-ऑक्शन शुरू की है. दिवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 के अंतर्गत हो रहे इस ई-ऑक्शन में इन प्रीमियम फ्लैटों के बिक्री की सुविधा मिलती है. डीडीए ने 30 नवंबर, 2023 को दिवाली स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 शुरू की थी, जिसकी अंतिम तिथि ईएमडी (Earnest Money Deposit) जमा करने की तिथि 29 दिसंबर, 2023 थी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2024 थी.

प्राधिकरण ने डेमो सत्र भी आयोजित किया. ताकि उन्हें प्रक्रिया से परिचित कराया जा सके. ई- नीलामी के वक्त किसी को परेशानी न हो. रेडी टू मूव इन फ्लैट्स की कीमतों की बात करें तो 2023 में डीडीए द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार बोली प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों को संबंधित फ्लैटों के लिए बयाना राशि (ईएमडी) जमा करना जरूरी था. यह शुल्क डीडीए ने MIG-2 BHK के लिए 10 लाख, HIG-3BHK के लिए 15 लाख, सुपर HIG-4BHK के लिए 20 लाख और पेंटहाउस-5BHK के लिए 25 लाख रखा था.

यह फ्लैट द्वारका सेक्टर 14 और 19 बी व लोकनायकपुरम नई दिल्ली में स्थित है. डीडीए द्वारा जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है था कि पेंटहाउस और MIG फ्लैट के लिए यह नीलामी 5 जनवरी की सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:00 बजे समाप्त होगी. सुपर एचआईवी की नीलामी दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगी इसके अलावा एचआईवी फ्लैटों की ई - नीलामी 6 जनवरी दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. ई नीलामी का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details