नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा के आप विधायक ऋतुराज झा की मेहनत से अस्पताल बनाने के लिए डीडीए से तीन एकड़ जमीन अलॉट हो चुकी है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक काम तो कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विधायक संपूर्ण विकास योजना के तहत काम कर रहे हैं.
ढाई साल से कर रहे थे प्रयास
विधायक प्रतिनिधि संगठन मंत्री राजेश लाला ने कहा इस जमीन को लेने के लिए करीब ढाई साल से हम प्रयास में लगे थे कि किराड़ी विधानसभा में भी एक बड़ा हॉस्पिटल होना चाहिए और आज यह प्रयास सफल होने जा रहा है. डीडीए ने हमें तीन एकड़ जमीन अलॉट कर दी है. कुछ ही दिनों में यहां अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.