दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घरों में घुसा कूड़े के ढेर से रिसने वाला विषैला पानी, बीमारियों का खतरा - Bhalswa garbage heap

बादली विधानसभा के भलस्वा में कूड़े का ढेर एक बड़ी समस्या बना हुआ है. इस कूड़े के पास दर्जनों कॉलोनी बसी हुई हैं, जिनमें हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. मानसून में हुई बारिश के बाद कूड़े के पहाड़ से रिसकर आने वाला विषैला पानी लोगों के घरों में घुसता है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.

Danger of diseases due to entry of toxic water in home seeps from Bhalswa garbage heap
लोगों के घरों में कूड़े का विषैला पानी

By

Published : Aug 12, 2021, 2:36 PM IST

नई दिल्ली:बादली विधानसभा के मुहाने पर बना कूड़े का पहाड़ लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इस कूड़े के पहाड़ के नीचे दर्जनों कॉलोनी बसी हुई हैं, जिनमें हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. मानसून में हुई बारिश के बाद कूड़े के पहाड़ से रिसकर आने वाला विषैला पानी लोगों के घरों में घुस गया. जिससे इलाके के लोग काफी परेशान हैं. पानी घुसने की वजह से लोगों का रहना-खाना सब मुहाल हो गया है और लोग किसी तरह से दो वक्त का खाना बनाने की बजाए पानी को निकालने में लगे हुए हैं. पूरा पानी निकालने के बाद फिर दोबारा से जमीन के नीचे से यह पानी ऊपर आ जाता है.

ईटीवी भारत की टीम से इलाके के लोगों ने बात करते हुए बताया कि यह कूड़े का पहाड़ लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जब आंधी चलती है तो कूड़ा उड़कर लोगों के घरों में घुसता है. कई बार ऊपर से गाड़ियां भी पलट चुकी हैं और मानसून के दौरान जब बारिश होती है तो गंदा पानी लोगों के घरों में घुसता है. जिससे इलाके के लोगों को चर्म रोग होने का डर बना हुआ है, साथ ही गंदे पानी से होने वाली बीमारियों को लेकर इलाके के लोग भी काफी डरे हुए हैं.

घरों में घुसा कूड़े के ढेर से रिसने वाला विषैला पानी

इलाके के लोगों ने कई बार अपने नेताओं से भी शिकायत की, लेकिन उसके बावजूद भी कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. परेशान लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय भाजपा निगम पार्षद विजय भगत से भी शिकायत की गई तो उनके कुछ कर्मचारी आए और नाम पता लिखकर ले गए लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. इलाके के लोग खुद ही बाल्टी भर कर जैसे तैसे पानी निकालने में लगे हुए हैं.

लोगों ने बताया कि लाइट आती है तो मोटर चला कर पानी को निकाला जाता है. पूरी तरह से पानी निकालने के बाद भी फिर जमीन के नीचे से पानी निकल आता है . जिसको लेकर इलाके के लोगों में चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के होने का डर बना हुआ है. इलाके के लोग अपने स्थानीय नेताओं से गुहार लगा रहे हैं कि किसी तरह उनकी समस्या का समाधान हो जाए.

लोग इन कॉलोनियों में कूड़े के पहाड़ के बनने से पहले से रह रहे हैं. कई बार खत्ते को हटाने की गुजारिश भी की गई, सरकार भी बार-बार कूड़े के पहाड़ को हटाने की बात भी करती है लेकिन अभी तक यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसके बावजूद लगातार यह कूड़े का पहाड़ बढ़ता ही जा रहा है.

बारिश के दिनों में कई बार कूड़े के पहाड़ के हिस्से भी भरभरा कर नीचे गिर जाते हैं, जिससे झुग्गियों में रहने वाले लोग ओर उनके घर भी दब जाते हैं. लोगों का कहना है कि कूड़े के कारण वे ठीक से सो और खा भी नहीं पा रहे हैं. घर में गंदा पानी घुसने से मच्छर हो गए हैं, जिसकी वजह से लोगों में महामारी फैलने का डर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details