नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के ब्रिज विहार इलाके में बिजली के खंभे काफी नीचे स्तर पर हैं. निवासियों का कहना है कि विधायक ने सड़कों को आठ फुट का बनवाया है. जिसके कारण एनडीपीएल के सभी खंभे नीचे हो गए हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली के खंभे नीचे होने की वजह से हादसों का खतरा बना हुआ है. कई बार बरसात के समय लोग करंट की चपेट में आ चुके हैं. समस्या की शिकायत विधायक और एनडीपीएल को भी की गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है.
'करंट की चपेट में आ जाते हैं लोग'
ब्रिज विहार निवासी जनार्दन का कहना है कि बृज बिहार जो सड़कें बनी है. उन्हें 8 फुट ऊंचा बनाया गया है. जिससे कॉलोनी की सभी गलियां 8 फुट ऊंची हो गई है. जिसके कारण एनडीपीएल के सभी खंभे नीचे हो गए हैं. आज हमारी सबसे बड़ी समस्या इस खंभे को लेकर बनी हुई है. कई बार बरसात के समय लोग करंट की चपेट में आ जाते हैं. उनका कहना है कि एक बार उन्हें भी करंट लग चुका है. वो नहीं चाहते कि किसी और को भी करंट की चपेट में आना पड़े. उन्होंने कहा कि एनडीपीएल को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. विधायक ऋतुराज झा भी सुनने को तैयार नहीं है.
'बच्चों पर मंडरा रहा खतरा'
वहीं आरडब्ल्यूए के सचिव ज्वाला प्रसाद बताते हैं कि बिजली के खंभों को उठाने का विधायक ऋतुराज ने 6 महीने का समय दिया था. लेकिन इस बात को एक साल से भी ज्यादा समय हो गया. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. एनडीपीएल को भी इस कॉलोनी के लोगों ने की बार शिकायत की लेकिन निराशा ही हाथ लगी. खंभे जैसे थे वैसे ही रह गए, किसी ने हमारी समस्या का कोई हल नहीं किया. बिजली के तारों का जंजाल ऐसे फैला हुआ है, जैसे मकड़ी का जाल.